चेन्नई, सितंबर 30 -- तमिलनाडु के करूर जा रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की आठ सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति की कारें मंगलवार को मामूली दुर्घटना का शिकार हो गयीं। मथुरा संसदीय क्षेत्र की सांसद हेमा मालिनी की अगुवाई में यह यह समिति करूर भगदड़ मामले की जांच करने जा रही थी।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कारों को मामूली नुकसान पहुंचा है।
एक दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस समिति का गठन किया और आज सुबह ही यह आठ सदस्यीय समिति विमान से नयी दिल्ली के कोयंबटूर पहुंची, जहां से सड़क मार्ग के जरिये करूर पहुंचना था। करूर जाने के दौरान ही रास्ते में कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गयीं।
यह हादसा कोयंबटूर में सुलूर के पास हुआ जब कारें श्रीमती हेमा मालिनी और अन्य सासंदों को लेकर जा रही थीं। किसी भी सासंद को कोई चोट नहीं आयी हैं, लेकिन कारों को मामूली नुकसान हुआ है।
हादसे के थोड़ी देर बाद सदस्य उसी गाड़ी से भगदड़ की जगह की जांच करने पहुंचे। सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती घायलों की मुलाकात की और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित