जशपुर , अक्टूबर 19 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम कंडोरा में करमा पर्व के अवसर पर आयोजित महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सपत्नीक करम डार की पूजा कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के जीवंत प्रतीक करमा पर्व के परंपरागत स्वरूप को समर्पित रहा। इस दौरान करम डार की पूजा, करमा नृत्य और लोकगीतों के माध्यम से क्षेत्र की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित