पणजी , नवंबर 28 -- निर्देशक करण सिंह त्यागी ने 56 वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक का पुरस्कार जीता।
56वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव ने आज करण सिंह त्यागी को उनकी आलोचकों द्वारा सराही गई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के लिए भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक का पुरस्कार प्रदान किया। सूचना और प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज समापन समारोह में करण सिंह त्यागी को पुरस्कार प्रदान किया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। फिल्म की कहानी वकील सी शंकरन नायर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को अदालत में घसीटा था। वह इस सच्चाई को उजागर करना चाहते थे कि यह हत्याकांड एक जानबूझकर किया गया नरसंहार था।इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी.शंकरण का किरदार निभाया है,जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ता है। वहीं, आर माधवन वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं जबकि अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित