अलवर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करंट लगने से 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डढ़ीकर गांव में अजय जाटव (18) खेत पर पानी की मोटर के पास खड़ा था। उसी दौरान मोटर के स्टार्टर में अचानक करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से अजय गंभीर रूप से झुलस गया।
सूत्रों ने बताया कि परिजन उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गये, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सामान्य चिकित्सालय भेज दिया गया। चिकित्सकों ने काफी प्रयास किये, लेकिन उपचार के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित