भोपाल/छिंदवाड़ा , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छिंदवाड़ा जिले के परासिया पहुंचे, जहां उन्होंने जहरीला कफ सीरप पीने से मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

कमलनाथ ने कहा कि पीड़ित परिवारों का दर्द देखकर आंखें भर आईं। यह केवल जहरीला कफ सीरप पीने से हुई मौतों का मामला नहीं है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही से हुई हत्याएं हैं।

उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा आज शोक के सागर में डूबा हुआ है। 21 बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

कमलनाथ ने बताया कि वे पूर्व सांसद नकुलनाथ के साथ परासिया पहुंचे हैं, ताकि पीड़ित परिवारों के दुख में सहभागी बन सकें। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में हम सब एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित