बैतूल , अक्टूबर 08 -- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में कफ सिरप से कई बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए दवा कंपनी के निदेशक की गिरफ्तारी और बच्चों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है।

कांग्रेस ने कहा कि इस पूरे मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। पार्टी ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित