कपूरथला , अक्टूबर 01 -- पंजाब में कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने बुधवार को बताया कि चालू सीज़न के दौरान ज़िले में 820017 टन धान ख़रीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से कल शाम तक 28574 टन धान ख़रीदा जा चुका है।
आगामी दिनों में मंडियों में धान की आवक और बढ़ने की संभावना है। श्री पंचाल ने बताया कि विभिन्न सरकारी ख़रीद एजेंसियों द्वारा ख़रीदी गयी धान की फ़सल में से मार्कफ़ेड ने सबसे ज़्यादा 13178 टन धान ख़रीदा। इसी तरह, पनग्रेन ने 8865 टन, पनसप ने 4140 टन और पंजाब राज्य वेयरहाउस कॉर्पोरेशन ने 1505 टन धान ख़रीदा। उन्होंने बताया कि किसानों को निर्धारित समय के भीतर भुगतान किये जाने के संबंध में कल तक 54.35 करोड़ रुपये किसानों के खातों में हस्तांतरित किये जा चुके हैं। उन्होंने किसानों से मंडी में सूखा धान लाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित नमी के अनुसार ही धान मंडी में लाया जाये, ताकि किसानों को धान बेचते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि धान की कटाई पूर्वाह्न 10 बजे से शामछह बजे तक ही की जाये, ताकि धान में नमी बनी रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित