किशन सिंह वाला (सुल्तानपुर लोधी) , अक्टूबर 15 -- पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को सुल्तानपुर लोधी के गांव किशन सिंह वाला से बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा वितरण की औपचारिक शुरुआत की।
श्री भुल्लर ने कपूरथला जिले के गांवों किशन सिंह वाला, चक पट्टी बालू बहादर, और हुसैनपुर बूले के लगभग 25 किसानों को फसलों के नुकसान और घरों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे। पीड़ितों को मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा किये गये वादे के अनुसार, दिवाली से पहले पीड़ित परिवारों को मुआवजा वितरित किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जमीनों को फिर से कृषि योग्य बनाने के लिए भी किसानों की मदद की जायेगी। इसके अलावा पांच लाख एकड़ के लिए गेहूं का बीज भी किसानों को प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि के मुख्यमंत्री मान ने अजनाला में 631 किसानों को 5.70 करोड़ रुपये के चेक वितरित करके मिशन पुनर्वास की शुरुआत की थी।
श्री भुल्लर ने कहा कि विशेष गिरदावरी का काम लगभग पूरा हो चुका है और अगले कुछ दिनों में सभी पीड़ितों को मुआवजा राशि वितरित कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कपूरथला जिले में मुआवजे के रूप में पंजाब सरकार ने लगभग 14.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित