नयी दिल्ली , नवंबर 28 -- दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाड़ा स्थित रेस्टोरेंट में हुयी गोलीबारी की घटना में शामिल होने के आरोप में एक संदिग्ध गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध बंधु मान सिंह कथित तौर पर कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह विदेशों में कारोबारियों और प्रमुख हस्तियों को निशाना बनाने वाले कई जबरन वसूली के गिरोह में शामिल है।
एक पुलिस अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, " सिंह ढिल्लों के नेटवर्क के साथ सहयोग कर रहा था और प्रसिद्व कलाकार के रेस्टोरेंट को डराने-धमकाने के लिए टारगेट करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। "उन्होंने कहा, " उसके पास से चीन में बनी एक पिस्तौल, कई कारतूस बरामद किये गये। साजिश में उसकी भूमिका, साथ ही विदेश में कारगुजारियों को अंजाम देने के अलावा उसके संपर्क की भी जांच चल रही है। "अधिकारियों ने कहा कि भारत और विदेशों में गिरोह की गतिविधियों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित