, Dec. 31 -- ओटावा, 31 दिसंबर (वार्ता/शिन्हुआ) कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में बिग आइलैंड लेक क्री नेशन में मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से प्राप्त हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, सस्केचेवान पुलिस को सास्काटून शहर से लगभग 392 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में हुई गोलीबारी की सूचना मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित