नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- भारत यात्रा पर आयी कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने सोमवार को राजधानी में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुख्यालय वाणिज्य भवन में हुयी इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
श्री गोयल ने इस मुलाकात की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें भारत और कनाडा के लोगों के बीच सम्पर्कों का सिलसिला प्रगाढ़ करने के विदेश मंत्री सुश्री आनंद के विचारों को जानकर बहुत खुशी हुयी।
श्री गोयल ने एक्स पर लिखा, 'दोनों देशों (भारत-कनाडा) के लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता जानकर मुझे बहुत खुशी हुयी।"वाणिज्य मंत्री ने कहा कि इस बैठक में हुयी चर्चा ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रित रहीं। श्री गोयल ने कनाडा के साथ विश्वास और सम्मान पर आधारित पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित