हरिद्वार , नवंबर 28 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के मैंगो फार्महाउस के पास शुक्रवार को आल्टो कार और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नहीं हुयी है लेकिन यह पता चला है कि वह ज्वालापुर में रहता था। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
हादसे के बाद दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाए गए। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी एकत्र कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे हादसों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित