प्रयागराज,26 सितम्बर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के फाफामऊ क्षेत्र में बीती रात कथावाचक देवव्रत महाराज की स्कॉर्पियो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में उनके भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि पत्नी को भी चोट पहुंची। उधर दूसरी गाड़ी में सवार उनके नौ साल के बीमार बेटे की समय से अस्पताल न पहुंच पाने से मौत हो गयी। यह हादसा फाफामऊ थाना क्षेत्र के मलाक हरहर चौराहे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, आचार्य देवव्रत महाराज उस समय होलागढ़ क्षेत्र में एक धार्मिक कथा कार्यक्रम में व्यस्त थे।इसी बीच उनके नौ वर्षीय पुत्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन दो अलग-अलग गाड़ियों में उसे लेकर तत्काल शहर के किसी बड़े अस्पताल की ओर रवाना हुए। बताया जा रहा है कि आगे चल रही गाड़ी में कथावाचक के पुत्र को लेकर परिवार के सदस्य मौजूद थे, जबकि पीछे आ रही दूसरी गाड़ी में देवव्रत जी महाराज के छोटे भाई शिवम शुक्ला और अन्य परिजन सवार थे। इसी दौरान मलाक हरहर चौराहे पर बने गोल सर्कल के पास पीछे चल रही गाड़ी का अचानक स्टीयरिंग व्हील जाम हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे गोल सर्कल से जा टकराई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।दुर्घटना में सबसे अधिक चोटें कथावाचक के छोटे भाई शिवम शुक्ला को आई हैं, जिन्हें गंभीर स्थिति में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनके सिर में गहरी चोटें आई हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।वहीं, देवव्रत जी की पत्नी को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। हादसे के दौरान बच्चे की हालत अत्यंत नाजुक थी और उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत्यु बच्चे को घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित