बहराइच , नवंबर 1 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग आज से पर्यटकों के लिए खुल गया है। इस अवसर पर, जिले के भाजपा सांसद आनंद गौड़ और बलहा विधायक सरोज सोनकर ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पर्यटन सत्र का उद्घाटन किया।

जंगल घूमने आए पर्यटकों का सांसद और प्रभागीय वनाधिकारी सूरज कुमार ने स्वागत किया। 551 वर्ग किलोमीटर में फैला कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बाघ, हाथी, तेंदुए, चीतल, गैंडा, हिरण और अन्य दुर्लभ वन्यजीवों का घर है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। इसके साथ ही, गेरूआ नदी में डॉल्फिन की अठखेलियां भी लोगों को आकर्षित करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित