कोरबा , नवंबर 29 -- छत्तीसगढ में कोरबा नगर के मुख्य मार्ग पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल, कॉलेज और मुख्य मार्ग से अतिक्रमण को हटाया और दुकानदारों को नोटिस जारी किये।

उपजिलाधिकारी तन्मय खन्ना के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने शनिवार को शहीद वीर नारायण चौक के पास बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सबसे व्यस्त चौराहे के पास स्थित गर्ल्स स्कूल के ठीक सामने लंबे समय से अवैध दुकानों का कब्जा जमा हुआ था, जिससे स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं और शिक्षिकाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

स्कूल प्रबंधन ने इस समस्या को एसडीएम और नगर पालिका दोनों के संज्ञान में लाते हुए तत्काल समाधान की मांग की थी। शिकायत मिलते ही एसडीएम खन्ना ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए। कार्रवाई के दौरान एसडीएम के साथ नगर पालिका सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी भी मौजूद रहे।

श्री तिवारी ने बताया कि कटघोरा मुख्य मार्ग, स्कूल-कॉलेज तथा आसपास के इलाकों में सड़क किनारे अवैध रूप से कपड़े, मनिहारी, सब्ज़ी और अन्य व्यवसाय करने वाली लगभग आठ-नौ दुकानों को हटाया गया है। इन दुकानदारों को पहले भी समझाया गया था लेकिन नियमों की अनदेखी जारी रहने पर सख्त कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर अन्य अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर साफ चेतावनी दी गई है कि स्वयं कब्जा हटाएं, अन्यथा जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित