भुवनेश्वर 06 (वार्ता) ओडिशा सरकार ने कटक शहर में दो समूहों के बीच छिटपुट हिंसा और तनाव के बाद कई इलाकों में 36 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है और इंटरनेट तथा सोशल मीडिया सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है। रविवार की रात 10 बजे से लागू हुआ कर्फ्यू मंगलवार की सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा।

गृह विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म पर झूठे और भड़काऊ संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए 13 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, हालांकि आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। उल्लेखनीय है कि सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू ने कहा कि प्रतिबंधों का उद्देश्य कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक शांति को बनाए रखना तथा तनाव को और बढ़ने से रोकना है।

पुलिस आयुक्त ने एक परामर्श जारी करते हुए कटक निवासियों को शांत रहने, अफवाहों से बचने और स्थिति को सामान्य करने में पुलिस से सहयोग करने की अपील की है। परामर्श में कहा गया है, "ओडिशा पुलिस शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।"आधिकारिक सूचना के अनुसार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की 60 पलटनों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की छह कंपनियों को तैनात कर दिया गया है। बाहर से असामाजिक तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए कटक के सभी प्रवेश नाकों को भी बंद कर दिया गया है।

कानून व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) संजय कुमार ने उपद्रवियों को शांति भंग करने की कोशिश न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि हालिया हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित