बेंगलुरु , अक्टूबर 10 -- इंफोसिस के पूर्व सीएफओ और वेंचर कैपिटलिस्ट टीवी मोहनदास पई ने बेंगलुरु में कचरा माफिया की बढ़ती समस्या को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेताओं की तीखी आलोचना करते हुए उनसे जवाबदेही तय करने तथा कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
श्री पई ने सोशल मीडिया पर शहर के कचरा प्रबंधन के मुद्दों को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं की संलिप्तता पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, "सवाल यह है कि किस राजनीतिक दल के कौन से नेता इस कचरा माफिया का हिस्सा हैं? नागरिकों के अनुसार सभी राजनीतिक दलों के नेता इसमें शामिल हैं।"उन्होंने विशेष रूप से भाजपा से अपने कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली सुधारने का आह्वान किया। श्री पई ने आगे कहा, "इसलिए भाजपा को अपनी कार्यप्रणाली सुधारनी चाहिए। इसमें शामिल अपने सदस्यों की पहचान करनी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए। दोनों दलों में भ्रष्टाचार बहुत अधिक है और आने वाली सरकारें और भी अधिक भ्रष्ट होती जा रही हैं।"श्री पई की यह टिप्पणी कर्नाटक भाजपा द्वारा उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया में आई थी श्री शिवकुमार ने कहा था कि उनकी सरकार ने बेंगलुरु के कचरा संकट को दूर करने के लिए 'जमीन-आसमान एक कर दिया' लेकिन 'माफियाओं' ने उनके काम में बाधा डाली है। श्री शिवकुमार ने इससे पहले कहा था कि आवागमन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पेयजल की समस्याओं के कारण बेंगलुरु का प्रबंधन चुनौतीपूर्ण है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित