सागर , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 (झांसी-लखनादौन मार्ग) पर आज सुबह तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।

सुरखी थाना प्रभारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 9.30 बजे नाहरमऊ गौरझामर निवासी अशोक दुबे अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से सागर की ओर जा रहे थे। बरकोटी वेयरहाउस के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सागर जिला चिकित्सालय भेजा है। जानकारी के अनुसार मृतक अशोक दुबे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सागर विभाग के विभाग कार्यवाह थे। पुलिस ने कंटेनर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित