भरतपुर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में मंगलवार को आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर एक कंटेनर की चपेट में आने से एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लुधावई टोल प्लाज़ा के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया। इससे निजी कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक आकाश त्यागी (26) की मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कंटेनर का पीछा करके चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित