औरंगाबाद , अक्तूबर 10 -- औरंगाबाद जिले के बड़ेम थाना अंतर्गत सोन नदी में शुक्रवार को नाव पलटने से 6 लोग डूब गये, जिनमे से अब तक सिर्फ एक का शव बाहर निकाला गया है तथा शेष की तलाश जारी है ।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने आज यहां बताया कि सोन नदी में एक नाव पर करीब 15 लोग सवार थे और वे कृषि कार्य के लिए बड़ेम से सोन डिल्ला जा रहे थे। उसी समय अचानक पानी के तेज प्रवाह से नाव पलट गयी और सभी 15 सवार नदी में गिर गए। नदी में गिरे लोगों में से 09 किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये और बाकि के 06 डूब गए, जिनमे से एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है और बाकि पांच लोगों की तलाश एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
इस घटना में बड़ेम निवासी सलीम अंसारी की पुत्री तमन्ना कुमारी ( 21) का शव बरामद किया गया है जबकि नरेश चौधरी की पुत्री सोनी कुमारी (21) संजय चौधरी की पत्नी रंजीता देवी (35) , सुरेन्द्र चौरसिया की पुत्री मंजू कुमारी (20), योगेन्द्र लाल की पुत्री काजल कुमारी ( 20), चितरंजन पासवान की पत्नी सबिता देवी (30) की तलाश की जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय एवं थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित