सुलतानपुर , नवंबर 03 -- उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के औद्योगिक नक्शे पर अब पूर्वांचल भी तेज़ी से उभर रहा है। सुलतानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ और अयोध्या जैसे ज़िलों में औद्योगिक निवेश की नई संभावनाएँ खुल रही हैं।
श्री नन्दी ने रविवार रात पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एवं लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर असरोगा के निकट प्रस्तावित औद्योगिक गलियारों की स्थापना के लिए 50 से 80 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण कर काश्तकारों को मुआवजे की धनराशि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि भारत में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा राज्य बनकर उभरा है।तमाम बड़ी कंपनियां, इंटरनेशनल कंपनियां व बड़े-बड़े औद्योगिक घराने उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल,पश्चिमांचल,मध्यांचल के साथ- साथ हम बुंदेलखंड को 45 वर्षों के बाद नोएडा की तर्ज पर वीडा बनाकर बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बना रहे है।
उन्होंने बताया कि पहली बार हुई इन्वेस्टर समिट की बैठक में 33 लाख 50 हजार करोड़ का एएमयू साइन हुआ था।उसके बाद जो बढ़कर अब 50 लाख करोड़ पार कर गया है। इस वृद्धि ने यह बता दिया है कि हमने निवेशकों का भरोसा और विश्वास जीता है।उसमें से हम 10 लाख करोड़ ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी कर चुके हैं।आज भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था है और तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित