चेन्नई , दिसंबर 02 -- तमिलनाडु ने औद्योगिक ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में एक रिकॉर्ड कायम करते हुए देश के अन्य सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए 55.3 प्रतिशत की दक्षता हासिल की है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। इसमें बताया गया है कि राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (एसईईआई) संगठन के अनुसार औद्योगिक ऊर्जा दक्षता में तमिलनाडु भारत में पहले पायदान पर आ गया है। तमिलनाडु ने राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (एसईईआई) 2024 के ग्रुप एक में 55.3प्रतिशत अंक प्राप्त हासिल करके पहला स्थान हासिल किया है। आंध्र प्रदेश ने 27.5प्रतिशत की प्रगति के साथ देश में सबसे अधिक सुधार दर्ज किया है।

औद्योगिक ऊर्जा प्रदर्शन में प्रगति करने वाले अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ 29प्रतिशत, आंध्र प्रदेश 26प्रतिशत, ओडिशा 23प्रतिशत, मध्य प्रदेश 17प्रतिशत और त्रिपुरा 11प्रतिशत पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित