अलवर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में खैरथल तिजाराके जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देश पर उप जिला अस्पताल तिजारा में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी द्वारा किये गये अचानक निरीक्षण में कुल 11 चिकित्सक अपने कक्षों में अनुपस्थित पाए गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इनमें संस्था प्रभारी डॉ. प्रवीण शर्मा सहित डॉ. नीरज पुरी, डॉ. अक्षय शर्मा, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. रेखा यादव, डॉ. बरखा गुप्ता, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. रजनीश खोहिया, डॉ. विश्वेद, डॉ. देवेंद्र शर्मा एवं डॉ. निधि यादव शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी ने इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को दी गई। सीएमएचओ ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर सभी अनुपस्थित चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके दो दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित