देवरिया, अक्टूबर 12 -- समाजवादी पार्टी के सलेमपुर से सांसद रमा शंकर राजभर ने रविवार को यहां आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का न कोई राजनीतिक चरित्र है और न ही सिद्धांत है, वह पलटू राम हैं।
सांसद राजभर ने आज यूनीवार्ता से कहा कि सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का न कोई सिद्धांत है और न ही कोई राजनीतिक चरित्र है और वे अपनी कुर्सी के लिए कभी भी पलटू राम बन जाते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित