रायपुर , नवंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस शासनकाल की कई अनियमितताओं को मुद्दा बनाया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शनिवार देर रात साझा किए गए एक साक्षात्कार वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी तुलना किए जाने पर कड़े शब्दों में एतराज जताते हुए कहा कि वे ''कभी झूठ बोलकर राजनीति नहीं करेंगे'' और ''मोदी जैसा बनना पसंद नहीं करेंगे।''श्री बघेल के इस बयान के तुरंत बाद श्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस शासनकाल की कई कथित अनियमितताओं को मुद्दा बना लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल सरकार के दौरान महिलाओं को 500 रुपये देने का वादा सिर्फ़ दिखावा साबित हुआ, शराबबंदी के संकल्प के बदले शराब घोटाला सामने आया और युवाओं के भविष्य से खेलने वाले कथित पीएससी घोटाले ने सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित