भुवनेश्वर , नवंबर 29 -- ओडिशा में करीब 20,150 आंगनवाड़ी केंद्रों के पास अपनी इमारत नहीं हैं।

यह जानकारी राज्य की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने शनिवार को विधानसभा दी। श्री परिदा के पास महिला एवं बाल विकास विभाग भी है। बीजू जनता दल (बीजद) के अश्विनी पात्रा के एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 74,224 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। इनमें से 54,074 केंद्र अपनी इमारत से चलते हैं। केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार, शुरुआती बचपन की देखभाल और शिक्षा सेवाओं की बेहतर और लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 10,416 छोटे केंद्रों को मुख्य केंद्रों में अपग्रेड किया गया है। उन्होंने कहा कि 7,389 आंगनवाड़ी केंद्र बन रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 4,574 केंद्र स्कूल परिसरों में, 10,469 सामुदायिक केंद्रों में और 3,890 किराए की इमारतों में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पेय जल विभाग के समन्वय से सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों के निर्माण में तेज़ी लाई गयी है और इसके लिए 39.89 करोड़ रुपये मंज़ूर किए गए हैं। सभी कलेक्टरों, मुख्य डाटा अधिकारी (सीडीओ) सह कार्यकारी अधिकारी (ईओ), जिला निगम , प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ), जिला समाज कल्याण अधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) और बाल कल्याण परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) को नियमित काम की प्रगति की समीक्षा करने और केंद्र के निर्माण को जल्दी पूरा करने के लिए कदम उठाने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित