भुवनेश्वर , अक्टूबर 11 -- ओडिशा मंत्रिमंडल ने 1,790 करोड़ रुपये के अनुमानित परिव्यय के साथ 'ओडिशा में अंतर-राज्यीय नदी जोड़ो योजना' को मंजूरी दे दी है।

राज्य के मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि यह परियोजना 2025-26 से 2029-30 तक पांच वित्तीय वर्षों की अवधि में क्रियान्वित की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य जल-अतिरिक्त नदी घाटियों को जल-कमी वाले क्षेत्रों से जोड़कर अंतर-राज्यीय जल वितरण को ठीक करना है।

श्रीआहूजा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक गंभीर वैश्विक चुनौती के रूप में उभरा है, जिससे मानसून की बारिश के समय में और उसकी अवधि और तीव्रता में अनिश्चितता बढ़ रही है। यह अनिश्चितता मानव समाज के लिए जल संबंधी गंभीर चुनौतियां प्रस्तुत करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित