भुवनेश्वर , दिसंबर 01 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की राज्य की चार खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 11-11 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के कोलंबो में हुए पहले ब्लाइंड महिला टी-20 विश्व कप के रोमांचक फाइनल में नेपाल को हराकर इतिहास रच दिया।

इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में भारतीय टीम की चार ओडिशा राज्य की खिलाड़ियों फूल सोरेन (बालासोर), पार्वती मरंडी (मयूरभंज), यमुनारानी टुडू और बसंती हंसदा ने भाग लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित