भुवनेश्वर , अक्टूबर 13 -- ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरएस गोपालन ने आगामी 11 नवंबर को होने वाले नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को राजपत्र अधिसूचना जारी की।

अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार 22 अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित