दुर्ग , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ़ में दुर्ग पुलिस को नशा विरोधी अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार को ओडिशा से आए एक गांजा तस्कर को 10 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गयी है।
अंडा थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओडिशा का रहने वाला एक व्यक्ति दल्ली-राजहरा ट्रेन से रिसामा स्टेशन पर उतरकर अंडा क्षेत्र में गांजा खपाने की कोशिश करने वाला है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिसामा रेलवे स्टेशन में घेराबंदी की और ट्रेन से उतरते ही आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम शखील बाग, निवासी टांगरपाड़ा, तोरा, जिला बरगढ़ (ओडिशा) है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से छत्तीसगढ़ में गांजे की सप्लाई कर रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित