जगदलपुर, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बोधघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने ओडिशा से गांजा ला रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और 14.131 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 1.41 लाख रुपये आंका गया है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन के तहत, 19 सितंबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा को रोका गया। जांच में वाहन में बैठे तीनों व्यक्तियों के कब्जे से चार पैकेटों में कुल 14.131 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना नाम पिंटू हरिजन (20 वर्ष), दशरथ गोंडा (23 वर्ष) और समसन हरिजन (19) बताया, जो सभी ओडिशा के कोरापुट जिले के निवासी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित