भुवनेश्वर , अक्टूबर 01 -- ओडिशा की कांग्रेस इकाई ने अपनी साल भर चलने वाले पदयात्रा कार्यक्रम को नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के मद्देनजर कुछ दिनों के लिए टालने का निर्णय लिया है।
ओडिशा प्रदेश समिति के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि पदयात्रा का पहला चरण 2 अक्टूबर को आदिवासी बहुल मलकानगिरी जिले के मोटू से शुरू होगा, लेकिन यह केवल दो दिनों तक चलेगा। उन्होंने बताया कि दूसरा चरण नुआपाड़ा उपचुनाव के बाद फिर से शुरू होगा और एक साल तक चलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित