भुवनेश्वर , दिसंबर 01 -- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान में रविवार रात एक कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह पिछले नौ महीनों में इस संस्थान में तीसरी आत्महत्या की घटना है।
पुलिस ने बताया कि बीती रात आत्महत्या करने वाला छात्र राहुल यादव छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। हॉस्टल में मृतक के कमरे का दरवाज़ा खोलने के बाद उसका शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने कहा कि मृतक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। फिलहाल यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत्यु का कारण और हालात सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम जांच जारी है।
इससे पूर्व, इसी संस्थान के हॉस्टल में 16 फरवरी को इंजीनियरिंग की एक 20 वर्षीय नेपाली छात्रा का शव उसके कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला था। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए थे जिनमें देखा जा सकता था कि नेपाल के विद्यार्थियों को संस्थान से निकाला जा रहा है और उनके साथ बल का प्रयोग किया जा रहा है। इस वजह से नेपाल के प्रधानमंत्री और राजनयिकों सहित पड़ोसी देश के कई लोगों ने पूरे प्रकरण पर अपना आक्रोश व्यक्त किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित