राजकोट , नवंबर 28 -- ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस दो दिसम्बर को रद्द किया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पंबन ब्रिज पर हवा की रफ्तार 58 किमी प्रति घंटा की निर्धारित सुरक्षा सीमा से अधिक होने के कारण, यात्रियों एवं रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों के संचालन को रद्द किया है।
रद्द की गयी ट्रेनें: 28 नवंबर की ट्रेन संख्या 16733 रामेश्वरम-ओखा एक्सप्रेस तेज़ हवाओं और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण रद्द की गई है। दो दिसंबर की ट्रेन संख्या 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस रैक उपलब्ध न होने के कारण रद्द की गयी है।
उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त परिवर्तनों पर ध्यान दें और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं। उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित