जम्मू , अक्टूबर 14 -- पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है एवं वे दुश्मनों की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं और ऑपरेशन सिंदूर 2.0 "और भी घातक" होगा।

लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने पूर्व सैनिक रैली से इतर संवाददाताओं से कहा, "जब तक पाकिस्तान अपनी मानसिकता नहीं बदलता, वह पहलगाम जैसी शरारती हरकतें करता रहेगा और उसकी नीति 'भारत को हज़ार घाव देने' की है, लेकिन हम उसका माकूल जवाब देंगे।"उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारत से लड़ने की क्षमता नहीं है, लेकिन वह फिर से पहलगाम जैसे हमले कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित