जशपुर , दिसंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौ वंश संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन शंखनाद" के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी सोन क्यारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तालासिली में गौ वंश का अवैध वध कर मांस बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

एसपी कार्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर को प्रार्थी छवि यादव, निवासी ग्राम छून्दरू पाठ ने चौकी सोन क्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट में बताया गया कि 24 दिसंबर की शाम ग्राम तालासिली के रहने वाले आरोपी सरीफ तिग्गा, इशाक तिग्गा, घनश्याम यादव एवं एक अन्य व्यक्ति उसके पड़ोसी खुलेश्वर यादव के घर पहुंचे थे और एक बछड़े को खरीदने के लिए मोलभाव कर रहे थे। अगले दिन सुबह गांव के पास झाड़ियों में भारी मात्रा में खून मिलने से संदेह गहराया, जिसके बाद पूछताछ में बछड़े को बेचने की पुष्टि हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम तालासिली में दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी सरीफ तिग्गा के घर से लगभग 7 किलो मांस बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित