जशपुर , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद ने गौ तस्करी के खिलाफ फिर एक सफलता अर्जित की है। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग ऑपरेशन में पुलिस ने 11 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है तथा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में दोनों मामले गम्हरिया क्षेत्र में सामने आए। पहले मामले में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिकअप से तीन गौ वंश बरामद किए गए। इसके बाद दूसरे ऑपरेशन में पिकअप से आठ गौ वंशों को मुक्त कराया गया।

जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक,"हमारी टीमों ने रातभर चले ऑपरेशन में इन 11 गौ वंशों को सकुशल बरामद किया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी रहेगा।"गिरफ्तार आरोपियों में इमरान मोहम्मद, अयान अहमद, सरवर खान और सरफु खान शामिल हैं। पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों को भी जप्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित