जशपुर , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ के जशपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में शनिवार को 'ऑपरेशन अंकुश' के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुये थाना बागबहार क्षेत्र से 16 किलो गांजा बरामदगी के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से गिरफ्तार किया लिया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं।
पुलिस ने बताया कि यह मामला 24 अगस्त का है, जब जशपुर के बागबहार पुलिस को बदमाश रामप्रताप यादव के कुकरगांव स्थित घर पर छापे की सूचना मिली थी। छापे के दौरान परिवार के सदस्यों ने पुलिस से विवाद हो गया और घर में ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस ने विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए ताला तोड़कर तलाशी ली, जिसमें सोफा, कूलर और एक स्कॉर्पियो कार में छुपाकर रखे गए 16 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये है। इसके बाद मुख्य आरोपी रामप्रताप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह ने आज बताया, "गिरफ्तार आरोपियों - नूरपति यादव (27), गुलाबी यादव (42) और शांति बाई (24) - की सुन्दरगढ़, ओडिशा से गिरफ्तारी हमारी लगातार चल रही निगरानी और अंतर-राज्यीय सहयोग का परिणाम है। पूछताछ में एक और फरार संदेही का पता चला है, जिसकी तलाश जारी है।"श्री सिंह ने कहा, "जशपुर पुलिस नशा मुक्ति अभियान के प्रति गंभीर है। नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह सफलता हमारे सूचना तंत्र और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है।"गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस बरामद वाहनों सहित सभी सबूतों के आधार पर स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित