राजनांदगांव , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए फर्जी बैंक खाता उपलब्ध कराने के मामले में पिछले लगभग दो साल से फरार चल रहे तीसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश उर्फ शिव देवांगन (25), निवासी कलारपारा जय स्तंभ चौक, राजनांदगांव के रूप में हुई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और वहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह मामला 29 जनवरी 2024 को प्रार्थी देवलाल साहू की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था। प्रार्थी ने बताया था कि 27 जून 2023 को एक आरोपी शासकीय योजनाओं में 1000 रुपये आने का झांसा देकर उन्हें और उनकी पत्नी को बैंक ले गया। आरोपी ने उनके खाते खुलवाए और पासबुक, एटीएम अपने पास रख लिए। बाद में, बैंक मैनेजर और बैंगलोर के एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि उनके खाते में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है।

इस रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 60/2024, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान पूर्व में दो अन्य आरोपियों- विनायक साहू (18) और शहबाज खान (26)- को 29 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। यह टीम लगातार फरार चल रहे आरोपी गणेश उर्फ शिव देवांगन की तलाश कर रही थी, जिसके परिणामस्वरूप यह तीसरी गिरफ्तारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित