नोएडा, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 87 स्थित नयागांव में जीजा के पास रह रहे युवक ने ऑनलाइन गेम कलर ट्रेडिंग बी.डी.जी गेम एप में खेलते-खेलते दोस्तों से लिए गए उधार करीब साढ़े चार लाख से अधिक रुपए हारने के पश्चात गेम खेलने का आदि हो गया।
युवक ने गेम खेलने के लिए रुपए जुटाने की बेतरतीब नुस्खा आजमाने का सोच युवक ने खुद ही अपने अपहरण का प्लान बनाया। गत 17 सितंबर बुधवार को युवक अपने पैतृक गांव कासगंज वापस जाने का बताकर नोएडा नयागांव स्थित जीजा के घर से निकला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित