मुरैना, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक किशोरी की गोली लगने से हुई संदिग्ध मौत के बाद परिजन उसके शव को बिना पोस्टमार्टम कराए क्वारी नदी में जलदाग देकर आए थे। पुलिस ने इसे ऑनर किलिंग का मामला मानते हुए नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और आज किशोरी का शव बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर को कक्षा 12वीं की छात्रा 17 वर्षीय दिव्या की घर पर ही गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजनों ने इसे पंखा गिरने से लगी चोट बताकर अस्पताल नहीं ले जाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए बिना गांव गलेथा पंचायत के भगवान सिंह के पूरा के समीप बहने वाली क्वारी नदी में जलदाग कर दिया।

इस बीच, पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि किशोरी की हत्या उसके स्कूल संचालक पिता ने कथित प्रेम प्रसंग के शक में कर दी और बाद में हादसा बताकर शव को नदी में बहा दिया। सूचना के बाद पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर बताए गए स्थान पर कल देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन शव नहीं मिला। आज सुबह पुनः शुरू किए गए अभियान में एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने शव बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मामला संदिग्ध है और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह डावर ने पुष्टि की कि किशोरी का शव बरामद कर मुरैना पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित