बारां , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को जिले की ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक धरोहर रामगढ़ क्रेटरमें स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्वच्छता अभियान में जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने सहभागिता करते हुए व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
सूत्रों ने बताया कि अभियान में जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, उप वन संरक्षक विवेकानन्द राव बङे सहित अधिकारी- कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
सभी ने श्रमदान करके रामगढ़ क्रेटर परिसर की साफ-सफाई की और स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर वातावरण बनाये रखने का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि रामगढ़ क्रेटर को राज्य सरकार द्वारा बारां जिले के 'पंच गौरव' में शामिल किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित