देहरादून , नवंबर 13 -- उत्तराखंड के देहरादून में आगामी 15 और 16 नववंबर को गोरखा मिलिट्री इण्टर कालेज में दो दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जायेगा।
कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कर्नल डी.बी. थापा और प्रिंसिपल दीपाली जुगरान ने गुरुवार को देहरादून प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा कि विद्यालय 15 और 16 नवम्बर को अपनी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है |कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मुख्य अतिथि और सांसद टिहरी लोकसभा माला राज्यलक्ष्मी शाह विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित