, Nov. 23 -- जम्मू, 23 नवंबर (UNI) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) जम्मू के जम्मू-कश्मीर बटालियन दो ने रविवार को एनसीसी के 78वें स्थापना दिवस के मौके पर देश की खातिर जान गंवाने वाले जांबाजों के सम्मान में बलिदान स्तंभ और दूसरी जगहों पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया।
जम्मू के बलिदान स्तंभ पर हुए इस समारोह में देश के लिए दिए गए बलिदानों को श्रद्धांजलि दी गयी। इसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली के साथ जम्मू जीपी के अधिकारी, एनएसओ , स्टाफ और एनसीसी के कैडेट्स शामिल हुए।
यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह समारोह उन बहादुर सैनिकों को याद करने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने देश की सेवा में अपनी जान दे दी। इस दौरान मेजर जनरल बेवली ने सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धा और बहादुरी के लिए शुक्रिया अदा किया और 78वें एनसीसी स्थापना दिवस को सम्मान, ड्यूटी और देशभक्ति के निशान के तौर पर मनाने की अहमियत पर ज़ोर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित