भरतपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पंजाबी के नगला में गुरुवार को शाम तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार मां-बेटे की मौत हो गयी जबकि मृतका का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया की विनीत (26) अपनी बहन मनीषा (29) और उसके पुत्र वंश (चार) को अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बाद उसकी ससुराल ओडेल जाट गांव छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान पंजाबी नगला मोड़ पर सामने आ रहे एक एसयूवी ने उनके टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि इस टक्कर से मनीषा और उसके पुत्र वंश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि विनीत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद एसयूवी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित