रायगढ़ , अक्टूबर 25 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता अजीत गुप्ता को शुक्रवार देर रात घरघोड़ा पुलिस ने हिरासत में लेकर रिमांड पर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भाजयुमो नेता अजीत गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट से घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी (आईएएस) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी।
पोस्ट को प्रशासनिक गरिमा के विपरीत मानते हुए एसडीएम कार्यालय के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने देर रात करीब 11 बजे गुप्ता को कार्यालय में प्रस्तुत किया जहाँ मेडिकल जांच के बाद उन्हें शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत रिमांड पर भेजा गया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों को लेकर अब कड़ा रुख अपनाया जा रहा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं कि कोई व्यक्ति कानून या मर्यादा की सीमाओं को लांघे।"फिलहाल, अजीत गुप्ता को न्यायिक प्रक्रिया के तहत एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित