हरिद्वार, नवम्बर 23 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में बढ़ती झपटमारी की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलासा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में रानीपुर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर मोबाइल झपटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से छीना गया पोको मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को अमरचन्द्र निवासी पवनपुत्र कॉलोनी ब्रह्मपुरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बैरियर नंबर-06 के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को सुरागरसी हेतु लगाया गया।

प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज किए। निरंतर प्रयासों के बाद 22 नवंबर की देर रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जमालपुर नहर पटरी क्षेत्र से दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए छीना-झपटी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद पहचान छिपाने के लिए समीर ने मोबाइल की सिम गंगनहर में फेंक दी थी। दोनों आरोपी मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ मे आरोपियों ने अपनी पहचान,प्रवेज , निवासी जमालपुर खुर्द, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार, समीर , निवासी गांधी आश्रम के पास, थाने की पुलिया स्योहारा, जिला बिजनौर (उ.प्र.) के रूप मे करवाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित