जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना को अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक बताया है।

श्री राठौड़ ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आधी रात को ही अस्पताल पहुंचे और घायलों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए और अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा मरीजों की सुरक्षा और उपचार सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने चिकित्सकों एवं अधिकारियों से इस घटना की जानकारी ली और मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं तथा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित