बिलासपुर , जनवरी 15 -- छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्वी कोयला क्षेत्र लिमिटेड (एसईसीएल) के बिलासपुर स्थित इंदिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया गया।

यहां आज सैमसंग कंपनी की अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन वी7 का शुभारंभ किया गया। इस मशीन का लोकार्पण कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने किया। इस अवसर पर सीएमएस (चिकित्सा सेवाएं) डॉ. श्रुति देव मिश्रा, केंद्र प्रभारी डॉ. अरिहंत जैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अंशुमन मिश्रा ने बताया कि इस नवीनतम मशीन के आने से केंद्र पर अब पेट (एब्डॉमिनल) सोनोग्राफी, सॉफ्ट टिशू सोनोग्राफी और कलर डॉपलर जांच जैसी उन्नत सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यह सुविधा मरीजों को सटीक निदान के लिए बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने से बचाएगी और समय पर इलाज सुनिश्चित करेगी।

इस अल्ट्रासाउंड मशीन को अपनी श्रेणी की सर्वाधिक उन्नत मशीनों में गिना जाता है। इसमें नवीनतम तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं, जो बेहतर इमेज क्वालिटी और सटीक परिणाम देती हैं। इस पहल से एसईसीएल द्वारा अपने कर्मचारियों व उनके परिजनों को गुणवत्तापूर्ण व आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित