चिरमिर/सीबीएस, अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ में चिरमिरी के कोयला ओपन कास्ट माइन में सोमवार को विस्फोट हो जाने से आठ मजदूर घायल हो गए।
कोयला निकालने के लिए बारूद बिछाने के बाद रिमोट के जरिए ब्लास्टिंग की जाती है। बारूद बिछाने की प्रक्रिया को तकनीकी तौर पर चार्जिंग करना कहा जाता है। आज दोपहर चार्जिंग कार्य में लगी टीम चार्जिंग के बाद हटती उससे पहले ही ब्लास्टिंग शुरू हो गया। अचानक हुई इस ब्लास्टिंग में आठ मजदूर घायल हुए हैं।
ब्लास्टिंग के घायलों को देखने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अस्पताल पहुंचे थे। यहां उन्होंने एसईसीएल के महाप्रबंधक को घटना की जांच की जाए का निर्देश दिया है। एसईसीएल के अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि जांच दो विभाग के लोग मिलकर करेंगे, एक जांच तकनीकी टीम (सुरक्षा प्रमुख) करेगी और दूसरी जांच विस्फोटक विशेषज्ञ करेंगे।
अस्पताल में मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए श्री जायसवाल ने कहा - मां जगदम्बा की कृपा से सारे मजदूर खतरे से बाहर हैं। दुर्घटना में किसी की भी जनहानि नहीं हुई है।
एसईसीएल के जन संपर्क अधिकारी ने वीडियो बयान जारी करके बताया है कि चार्जिंग टीम दुर्घटना का शिकार हुई है, सबकी हालत खतरे से बाहर है। अस्पताल में तीन मजदूर भर्ती हैं बाकी सबको प्राथमिकी चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई है। जो भर्ती हैं उन्हें भी गंभीर प्रकृति की चोटें नहीं हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित